मेरठ, दिसम्बर 24 -- खरखौदा। कस्बा निवासी एक युवती ने पड़ोसी दूसरे पक्ष के युवक पर छेड़छाड़ का आरोप, विरोध पर मारपीट आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। कस्बा के एक वार्ड निवासी युवती ने पड़ोसी दूसरे पक्ष के युवक पर काफी दिनों से आते जाते समय रास्ते में अश्लील फब्तियां कसने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व वह घर से बाहर किसी काम से जा रही थी तभी आरोप युवक ने रास्ता रोककर अश्लील टिप्पणी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उधर, थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...