मेरठ, अगस्त 28 -- मशीन को लिया कब्जे, 300 बोरे खाद व 65 बोरे डीएपी की संदेह के घेर -शुक्रवार जिला कृषि अधिकारी के खाद गोदाम पर निरीक्षण की संभावना खरखौदा। अपर जिला कृषि अधिकारी ने गुरुवार शाम कस्बा स्थित सहकारी समिति नंबर एक पर छापेमारी की। छापेमारी में खाद व डीएपी की बिक्री में गड़बड़ी मिलने पर बिक्री मशीन को कब्जे में लिया। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद गोदाम पर मामले की जांच के लिए पहुंचेंगे। शुक्रवार अपर जिला कृषि अधिकारी ओमपाल पूनिया ने जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह के निर्देश पर सहकारी समिति नंबर एक छापेमारी की। इससे हड़कंप मच गया। अपर जिला कृषि अधिकारी ने समिति सचिव रविन्द्र यादव व खाद गोदाम इंचार्ज अनिल शर्मा से बिक्री रजिस्टर आदि की जांच पड़ताल की। जांच में 300 बोरे खाद और 65 बोरे डीएपी की बिक्री के रिकॉर्ड का मिलान नही...