मेरठ, सितम्बर 12 -- मेरठ के खरखौदा निवासी पवन कुमार को यूपी पुलिस में सीओ पद पर प्रमोशन मिला है। वर्तमान में इनकी तैनाती गौतमबुद्धनगर में चल रही है। पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश त्यागी मूल रूप से मेरठ के खरखौदा थानाक्षेत्र के गांव कौल के रहने वाले हैं। वर्तमान में इनकी तैनाती गौतमबुद्धनगर में 49वीं वाहिनी पीएसी में है। वर्ष 2001 में पवन कुमार यूपी पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर भर्ती हुए थे। नौ सितंबर 2025 को इन्हें इंस्पेक्टर से सीओ पद पर पदोन्नत किया गया है। पूर्व में पवन कुमार डीजीपी हेड क्वार्टर में डीजी के पीएसओ भी रहे हैं। मुरादाबाद में प्रभारी निरीक्षक यातायात के पद पर भी काम किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...