मेरठ, नवम्बर 27 -- थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में बुआ के घर आए युवक को पड़ोसी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को मेरठ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलंदशहर जनपद के थाना स्याना क्षेत्र के गांव बढढा निवासी सचिन बिजौली निवासी फूफा के यहां आया हुआ है। बुधवार देर रात पड़ोसी प्रिंस अपने साथियों के साथ सचिन को घर से बुलाकर ले गया। गंगा एक्सप्रेसवे बाईपास पर भोला प्रधान के नलकूप के समीप सचिन पर तमंचे से फायर किया, जिसमें सचिन जांघ में गोली लगने से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...