गया, नवम्बर 11 -- गया शहर विधानसभा क्षेत्र के खरखुरा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 15 पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण मतदान करीब एक घंटे तक बाधित रहा। साढ़े ग्यारह बजे वीवीपैट में गड़बड़ी आने पर मतदान रोकना पड़ा। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सदर एसडीओ को सूचना दी, जिसके बाद तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और ईवीएम सेट बदला गया। मॉकपॉल के बाद दोबारा 12 बजकर 40 मिनट पर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदाताओं ने धैर्यपूर्वक इंतजार किया। बाद में मतदान सुचारू रूप से चला और मतदाताओं ने शांतिपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...