गया, जुलाई 26 -- शहर के खरखुरा भलुआही तालाब वर्षों से अतिक्रमण का शिकार होते आ रहा है। उसका अब जल्द ही सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम के अभियंताओं की टीम ने स्थल निरीक्षण भी किया है। एक करोड़ आठ लाख की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण होना है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र की इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। इस दौरान जो तालाब अतिक्रमित है उसे अतिक्रमणमुक्त भी कराया जायेगा। जिससे कि सौंदर्यीकरण कार्य ठीक से हो सके। तालाब के चारो ओर पाथवे का भी निर्माण कराया जायेगा। इसके अलावा जगह-जगह लोगों को बैठने की भी व्यवस्था की जायेगी। वर्षों से इस तालाब का सौंदर्यीकरण की हो रही थी मांग पूर्व पार्षद जितेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जब वह वार्ड संख्या तीन के पार्षद थे तो उन्होंने इसके लिए बोर्ड की बैठक में आवाज ...