धनबाद, अगस्त 9 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। खरखरी में चर्चित हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में गोलीबारी, बमबाजी व हिंसक झड़प कांड का आरोपी जय प्रकाश यादव को पुलिस ने शुक्रवार की शाम पुलिस ने आशाकोठी खटाल के समीप गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी व अन्य युवकों से हाथा पाई में एक चौकीदार के जख्मी होने की भी बात कही जा रही है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथियों के साथ खटाल से सटे एक स्थान पर तास खेल रहा है। कहा जा रहा है कि सादे लिवास में पुलिस की टीम घेराबंदी कर आरोपी को दबोचने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस की कारवाई का विरोध जताते हुए कुछ लोग हाथा पाई पर उतर आए। इस बीच पुलिस टीम ने समय गंवाए आरोपी को वाहन पर बैठा कर मधुबन थाना ले आई। इस कारवाई में मधुबन, धर्माबांध, सोनारडीह, कतरास थाना के पुलिस अधिकारी शामि...