किशनगंज, दिसम्बर 6 -- पोठिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को रायपुर पंचायत अंतर्गत खरखरी गांव में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के नेतृत्व में किसान संवाद एवं पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. सफ़ीदा सुल्ताना बेगम ने बताया कि किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस दौरान लगभग 20 पशुपालक परिवारों से संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं वैज्ञानिक पशुपालन की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। डॉ. नीलम कुशवाहा ने बताया कि इस अवसर पर पशु चिकित्सा शिविर में 83 पशुपालकों के 272 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे पशुओं में गर्भधारण की समस्या, गर्भ की जांच, पशुओं में...