धनबाद, अक्टूबर 19 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा पुलिस अनुमंडल के खरखरी ओपी क्षेत्र में बीसीसीएल कर्मी से हुई लूटपाट की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं, एक अन्य मुख्य आरोपी की तलाश में छापामारी जारी है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार रवानी और मो. मुस्तफा (दोनों बांसजोड़ा बस्ती निवासी) तथा शेख सिक्किम (खरखरी निवासी) शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है। बता दें कि बीते सोमवार की रात ड्यूटी से घर लौट रहे बीसीसीएल कर्मी ओम प्रकाश यादव को सहाना कॉलोनी के पास पोखर के समीप अपराधियों ने बंधक बनाकर उनसे मारपीट की थी। आरोपियों ने उनके पास से पांच हजार रुपय...