प्रयागराज, अगस्त 2 -- यमुना में बढ़ते जलस्तर के चलते नैनी के खरकौनी मोहल्ले में पानी पहुंच गया है। कई घरों में पानी पहुंचने से खलबली मच गई। लोग अपना सामान समेट कर सुरक्षित ठिकानों की ओर जा रहे हैं। करीब दर्जनों परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई है। मोहल्ले की मुख्य सड़क पानी में डूबने के चलते लोगों को आने-जाने में भी दिक्कत हो रही है। मोहल्ले के अरविंद कुमार ने बताया कि पानी भरने की मुख्य वजह नाला है। बाढ़ का पानी नाले के जरिए मोहल्ले और लोगों के घरों में घुस आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...