गुमला, फरवरी 15 -- गुमला संवाददाता पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और झारखंड की विभूतियों को सम्मानित करने के लिए गुमला सत्या चैरिटबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार अपराहन में यह कार्यकम जिले के ग्राम खरका में आयोजित हुई। बतौर मुख्य अतिथि करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। झारखंड की प्रसिद्ध गजल गायिका डॉ. मृणालिनी अखौरी ने ऐ मेरे वतन के लोगों गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर झारखंड के साहित्य,खेल,पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को झारखंड विभूति सम्मान से नवाजा गया। सम्मानित होने वालों में पद्मश्री मधु मंसुरी, मुकुंद नायक, डॉ. शकुंतला मिश्रा, डॉ. मृणालिनी अखौरी, कृष...