गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के खरका पुल के समीप मंगलवार दोपहर को स्कूटी सवार पनारी टंगराटोली निवासी 30 वर्षीय प्रवीर टोप्पो की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। प्रवीर अपने नानी घर जरिया टोली से लौट रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार प्रवीर के स्कूटी से गुजरने के दौरान पीछे से आ रही कार ने टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...