जमशेदपुर, फरवरी 13 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता बिष्टूपूर थाना अंतर्गत खरकई पुल के नीचे बुधवार को पार्वती घाट बस्ती से लापता युवक राजेश कालिंदी (30) के शव मिलने के बाद उस मामले की जांच की जा रही है। वह पिछले तीन दिनों से लापता था। वह कचरा चुनने का काम करता था। हादसे में उसका एक हाथ कट गया था। राजेश के भाइयों ने बताया कि नदी पार करने के दौरान वह डूब गया है। परिवार के लोगों ने उसे ढूंढने कि कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके डूबने के बारे में परिजनों ने पहले पुलिस से शिकायत नहीं की थी। उसके गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी गयी थी। लिहाजा अब पुलिस उसके मौत के कारणों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...