आदित्यपुर, मई 28 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र के कुलुपटांगा स्थित खरकई नदी छठ घाट में मंगलवार शाम नहाने के दौरान डूबे दसवीं के छात्र सूरज मिश्रा का शव बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया। घटना के समय सूरज अपने दोस्तों ऋषभ राज उर्फ बिट्टू और आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ नदी में नहाने गया था। मंगलवार शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान ऋषभ और आयुष नदी में डूबने लगे। उन्हें डूबता देख सूरज ने तुरंत छलांग लगाकर उन्हें बचाने की कोशिश की। दोनों साथी किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन सूरज मिश्रा गहरे पानी में समा गया। घटना के बाद स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम ने बुधवार सुबह 10 बजे के करीब सूरज का शव बरामद किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कई दिनों ने युवकों का झुंड नदी में जा रहा था नहाने...