जमशेदपुर, जुलाई 6 -- विधायक सरयू राय ने खरकई नदी के किनारे मरीन ड्राइव पर बन रहे दो प्रवेश द्वार को बनाए रखने की बात जिला प्रशासन और जेएनएसी से स्पष्ट रूप से कही है। उन्होंने कहा कि इन द्वारों के निर्माण से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। राय ने बताया कि इनकी अनुशंसा पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता द्वारा विधायक निधि से की गई थी और वे नहीं चाहते कि इस योजना को तोड़कर अपने ऊपर अपयश लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गापूजा समिति की आपत्ति को गलतफहमी मानते हुए उन्होंने स्वयं समिति सदस्यों के साथ स्थल का निरीक्षण किया, जहां यह तय हुआ कि प्रतिमा विसर्जन में कोई व्यवधान नहीं होगा। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि दोनों गेट के निर्माण को व्यावहारिक दृष्टिकोण से पूरा किया जाए और दुर्गापूजा केंद्रीय समिति को भी सूचित किया जाए कि ...