बेगुसराय, जुलाई 14 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत खम्हार पंचायत अंतर्गत पोखर में सीढ़ी घाट निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक कुंदन कुमार ने किया। इस योजना पर 14 लाख 98 हजार 200 रुप खर्च हुए। विधायक ने कहा कि गांव के तालाब और पोखर हमारी सांस्कृतिक पहचान और जीवन का हिस्सा हैं। पहले यहां पूजा-पाठ, धार्मिक कार्यों तथा अन्य कार्यों में काफी दिक्कत होती थी। पक्की सीढ़ी के अभाव में लोगों को फिसलने और चोट लगने का डर बना रहता था। अब इस सीढ़ी घाट के निर्माण से न केवल ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह स्थल धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों के लिए भी उपयुक्त साबित होगा। घाट में पक्की सीढ़ी बन जाने से यहां के छठ व्रतियों को काफी ज्यादा सहूलियत होगी तथा फिसलन और दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। साथ ही साथ सीढ़ी घाट ...