श्रावस्ती, जून 17 -- इकौना, संवाददाता। घर के सामने सड़क किनारे खेल रही एक बालिका खम्भे में उतरे करंट की चपेट में आ गई। परिजन बालिका को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बालिका की मौत हो गई। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जानकी नगर खुर्द के मजरा मझिला बनकटी निवासी कोमल पांडेय (6) पुत्री सतीश कुमार पांडेय सोमवार देर शाम को घर के पास सड़क पर खेल रही थी। सड़क किनारे बिजली का खम्भा लगा था जिसमें करंट उतर रहा था। कोमल खेलते खेलते खम्भे के पास पहुंच गई और खम्भे को पकड़ लिया। खम्भे को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई। इससे बेहोश होकर गिर गई। आस पास के लोगों ने दौड़कर बालिका को उठाया और परिजनों को जानकरी दी। मौके पर पहुंचे परिजन बालिका को इलाज के लिए निजी वाहन से इकौना अस्पताल ले जा रहे थे। इस दौरान रास्तें में बालिका की मौ...