बहराइच, जुलाई 4 -- जरवलरोड (बहराइच), संवाददाता। थाना क्षेत्र के रेवढ़ा गांव में बिजली लाइन दुरुस्त करते समय अचानक आपूर्ति शुरू होने से लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से खम्भे से नीचे गिरे लाइनमैन को लोग निजी अस्पताल में ले गए। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ न होने की वजह से परिजन उसे घर ले आए हैं। हालत गंभीर बताई जा रही है। जरवलरोड थाने के अलीनगर निवासी 35 वर्षीय शकील अहमद जरवलरोड बिजली उपकेंद्र पर बतौर संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे रेवढ़ा गांव में अचानक बिजली लाइन में आई तकनीकी गड़बड़ी को सही करने गए थे। उपकेंद्र से शट डाउन लेने बाद खम्भे पर चढ़ कर फाल्ट सही करते समय अचानक बिजली आपूर्ति चालू हो जाने से संविदा कर्मी झुलस कर नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। आनन फानन...