गुमला, अगस्त 8 -- घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के खम्भिया कोयल नदी स्थित बड़कालता से सिसई प्रखंड के मुरगु चरका टोली निवासी मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बंधु उरांव का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों द्वारा नदी में शव देखे जाने की सूचना पर घाघरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराई।जांच के क्रम में मृतक की पहचान बंधु उरांव के रूप में हुई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 जुलाई को उसके बड़े भाई रामू उरांव ने सिसई थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया और मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...