रांची, अगस्त 1 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंगल विंडो सेंटर परिसर में शुक्रवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के अंतर्गत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खम्भा, रानीडीह और तिलकसुती गांव के कुल 52 किसानों को मुंगफली, मक्का और मुंग का बीज वितरित किया गया। यह योजना हाल के भारी वर्षा से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। कार्यक्रम के तहत अब तक तीनों कलस्टर गांवों के कुल 75 किसानों को लाभान्वित किया जा चुका है। इन किसानों के बीच 15 क्विंटल मुंगफली, 6 क्विंटल मक्का, 3 क्विंटल उरद और 150 किलोग्राम मुंग के साथ-साथ मड़ुवा सहित कुल 25 क्विंटल 78 किलोग्राम बीज का वितरण किया गया है। हर किसान को औसतन 20 किलो मुंगफली, 8 किलो मक्का और 4-4 किलो उरद एवं मुंग का बीज मिला है। एक रुपया का टोकन लेकर ले...