बांका, जून 3 -- बांका, एक संवाददाता। सोमवार को बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर स्थित खमारी मोड़ के पास दोपहर एक सड़क दुर्घटना में दो महिलाएं सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सन्होला गॉव निवासी बजरंगी कुमार अपनी पत्नी हेमंती देवी और रिश्तेदार चांदनी देवी को लेकर बाइक से बांका की ओर जा रहे थे, तभी खमारी मोड़ के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को उठाकर सदर अस्पताल बांका पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है, हा...