धनबाद, अप्रैल 14 -- कतरास। कतरास के कांको मठ के समीप राजगंज-महुदा फोरलेन सड़क से जमुआटांड़ पंचायत के खमारगोड़ा गांव आने-जाने के लिए कतरीनदी पुल पर डीएमएफटी फंड से 3 करोड़ 33 लाख के बने नवनिर्मित पुल के एप्रोच सड़क पर की गई बाउंड्री वाल की जमीन की मापी रविवार को सरकारी अमीन के द्वारा की गई। लेकिन उक्त जमीन रैयती निकल गयी। जमीन की मापी बाघमारा सीओ बालकिशोर महतो के निर्देश पर की गयी है। गांव जाने का रास्ता के बिना डीएमएफटी फंड से पुल बनना बेकार साबित हो गया है। अब सवाल उठने लगा है कि पंचायत के मुखिया ने ग्राम सभा कर खमारगोड़ा गांव जाने के लिए रास्ता दिखाकर इस पुल को बनवाया था तो वह रास्ता कहां गया, यह जांच का विषय है। बता दें कि इस पुल का निर्माण गांव के ग्रामीणों को कतरास शहर आने के लिये बनाया गया है। इस पुल के पुरब छोर में राजगंज-महुदा सड़क मार्...