लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- खमरिया, संवाददाता। खमरिया कस्बे में पीडब्ल्यूडी ग्राउंड के पास स्टेट बैंक के पीछे खेत में पेड़ से लटकता एक शव बरामद हुआ है। अनुमान के मुताबिक मृतक करीब 60 साल का था। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। शव कई दिन पुराना बताया जाता है। थाना क्षेत्र के जेठरा गांव से इसी उम्र का एक ग्रामीण करीब 3 हफ्तों से लापता है। अनुमान लगाया जाता है कि शव जेठरा से लापता अधेड़ का शव हो सकता है। सूचना पाकर खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार की सुबह खमरिया कस्बे में पीडब्ल्यूडी ग्राउंड के पास स्टेट बैंक के पीछे एक खेत में गन्ना काटने गए लोगों ने पेड़ से लटकता शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव कई दिन पुराना था। जिस वजह से पहचाना न जा सका। मौके पर पहुंची पुलिस में भी शव की ...