लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 3 -- खमरिया थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव के पास ग्रामीण का शव बरामद हुआ। परिजनों के मुताबिक ग्रामीण सरसों की पेराई करने के लिए घर से निकला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खमरिया थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव के मूल निवासी 50 वर्षीय तेजरारायन वर्मा पुत्र बलवंत वर्मा अरसे से अपनी रिश्तेदारी महरिया में रह रहे थे। बुधवार को दोपहर तेजनारायण सरसों की पेराई कराने के लिए साइकिल से मूसेपुर आए थे। दोपहर बाद लोगों ने मूसेपुर गांव के पास रास्ते के किनारे लावारिस हालत में शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस और ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त की कोशिश की। कुछ देर में शव की शिनाख्त तेजनारायण के तौर पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। तेजनारायण की...