लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- खमरिया कस्बा दशकों से सड़क पर जलभराव की समस्या से ग्रस्त है। सड़कों पर जलभराव से न सिर्फ आवागमन प्रभावित होता है। बल्कि व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बीमारियां भी फैलती हैं। पर इन समस्याओं से अब खमरिया को निजात मिलने वाली है। 16 अक्टूबर को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने इस आशय की खबर 'बोले लखीमपुर खीरी' अभियान के तहत प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद जिला पंचायत ने पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत खमरिया कस्बे में नाले का निर्माण शुरू करा दिया है। खमरिया में ड्रेनेज सिस्टम न होने की वजह से हो रही परेशानियों को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया था। जिसके बाद अब खमरिया कस्बे में नाला बनना शुरू हो गया है। जिला पंचायत ने काम भी शुरू करवा दिया है। खमरिया में कुनिया चौराहे से नाले की खुदाई शुरू हो गई है। जिला पंचायत...