लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- पहली बरसात ने खमरिया कस्बे में विकास कार्यों की पोल खोल दी। बरसाती पानी के निकास की व्यवस्था न होने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई। लोगों के घरों और दुकानों तक पानी भर गया। त्योहारी समय होने के कारण बरसात और जलभराव से व्यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ा। खमरिया कस्बे में ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण सदर चौराहे से मिल रोड पर स्थित सीएचसी और बैंकों तक पानी ही पानी हो गया। इस रोड पर बने घरों और दुकानों में बरसाती पानी भर गया। लोगों को अपना सामान सुरक्षित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। खमरिया ईसानगर की बड़ी ग्राम पंचायत है। जहां चीनी मिल के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकें,सरकारी अस्पताल,गन्ना सोसायटी समेत अन्य तमाम सरकारी संस्थानों के साथ पूरे क्षेत्र की बडी बाजार भी है। जिस वजह से हजारों लोगों का रोजाना आना जाना ...