लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- खमरिया थाना क्षेत्र के मोहम्मदापुर गांव में चोर एक किसान के घर से करीब 7 लाख रुपयों के जेवर,बर्तन,नकदी,कपड़े व अन्य सामान पार कर ले गए। चोर घर मे रखी एक अलमारी और बक्से उठाकर ले गए। जो सुबह खेत और बाग से बरामद हुए। वारदात के दौरान परिजन छत पर सो रहे थे। शनुवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने खमरिया पुलिस को सूचना दी। मोहम्मदापुर गांव निवासी किसान रामनरेश कटियार के घर में जब सारे परिजन छत पर सो रहे थे। तब चोर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने पूरा घर खंगाला। बर्तन,कपड़े और गृहस्थी का जो भी समान मिला। वह सब चोर समेट ले गए। रामनरेश के घर में रखी एक अलमारी और 2 बक्से चोर उठाकर साथ ले गए। जिनमें से अलमारी करीब 100 मीटर दूर बाग में और बक्से उससे भी कुछ दूर एक खेत मे टूटी हालत में सुबह बरामद हुए। गृहस्वामी के मुताब...