लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- खमरिया थाना क्षेत्र के लखपेड़ा और फत्तेपुर गांवों में चोरों ने जमकर उत्पात किया। चोरों ने 6 घरों और 2 दुकानों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। पीड़ितों के घर से चोरी गए बक्से तोड़कर चोरों ने खेत में फेंक दिए। जिन्हें गुरुवार की सुबह बरामद किया गया। फत्तेपुए गांव के बाहर खलिहान की जमीन पर एक टेलीविजन बरामद हुआ। जो लखपेड़ा और फत्तेपुर के अलावा किसी अन्य जगह से उड़ाई बताई जाती है। बुधवार की रात चोरों ने खमरिया थाना क्षेत्र के लखपेड़ा गांव निवासी अनुज राजपूत उर्फ पाले पुत्र रामदुलारे के घर को निशाना बनाया। चोर घर की पिछली दीवार के सहारे छत पर आ गए। चोर जीने के रास्ते से नीचे आये और कमरे में रखा बड़ा बक्सा तोड़ दिया और दो छोटे बक्से उठा ले गए। पीड़ित अनुज ने बताया कि चोरों ने बक्से और रैक में रखे 1,60000 र...