लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- होटल में काम कराने के लिए बहाने खमरिया से आंध्र प्रदेश ले जाए गए तीन किशोरों को आंध्र प्रदेश की पुलिस ने बरामद किया। आंध्र पुलिस ने इसे संदिग्ध मानव तस्करी का केस मानते हुए जांच शुरू किया। एक युवक को भी गिरफ्तार किया। किशोरों की बरामदगी के बाद उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से तीनों किशोरों को शासकीय बाल गृह भेज दिया गया। विशाखापत्तनम रेलवे पुलिस ऑफिसर पुष्पा रानी विसोई ने खमरिया थाने में एक मानव तस्कर पर केस दर्ज कराया है। खमरिया थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव का रहने वाला तस्लीम खान पुत्र अनीस खान अपने ही गांव के तीन किशोरों को अपने साथ लेकर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां रेलवे की पुलिस ऑफिसर पुष्पारानी विसोई, बीबीए शेखर और आइपीएफ बी रामू की टीम ने चेकिंग के दौरान ...