मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने खबड़ा इलाके में छापेमारी कर 72 मवेशियों से भरे कंटेनर को जब्त किया। साथ ही चालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। चालक से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि उक्त कंटेनर को झारखंड से लाया जा रहा था। मवेशियों को बंगाल ले जाना था। इसी बीच सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा है। सदर पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...