मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना के खबड़ा स्थित ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम में 5.63 लाख रुपये की डकैती के दौरान डिलिवरी ब्वॉय की हत्या मामले में जेल में बंद शातिरों पर पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। मामले में संदीप झा समेत चार आरोपित जेल में बंद हैं। इनमें तीन ने जमानत की अर्जी न्यायालय में दाखिल की है। इसमें मोहित उर्फ जयप्रकाश कुमार की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। नीतेश और विष्णु साह की जमानत पर 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। डकैती के दौरान सायरन बजने पर डिलिवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने वाले अहियापुर के सलेमपुर निवासी शूटर वसीम खान को अबतक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोप है कि वसीम लूट व डकैती के दौरान कई हत्याएं कर चुका है। वह शार्प शूटर है, जो चलती बाइक पर भी सटीक निशाना साधकर हत्या जैस...