अयोध्या, नवम्बर 19 -- अयोध्या, संवाददाता। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी 'खब्बू' की अगुवाई में एकता यात्रा निकाली जाएगी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पखवारे के तहत भाजपा द्वारा विधानसभा स्तर पर आयोजित की जा रही यात्राओं की श्रृंखला में यह यात्रा शामिल है। यात्रा का समापन तारून में आयोजित जनसभा के साथ होगा, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संजय राय और क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र सभा को संबोधित करेंगे। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि सरदार पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। यह यात्रा उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करने और समाज को राष्ट्रहित में संगठित करने का संकल्प है। यात्रा कुरैया भारी जाना बाजार से आरंभ होगी, यहां सर...