सिमडेगा, मई 8 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा पंचायत की मुखिया अंजना लकड़ा के पहल पर बुधवार को खराब चापाकल की मरम्मत की गई। उन्होंने बताया कि पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब चापाकलो को दुरुस्त कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तान ने अपने सिमडेगा संस्करण में पांच मई के अंक में कोलेबिरा में गर्मी बढ़ी, चापाकल खामोश नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके आलोक में मुखिया अंजना लकड़ा के द्वारा बुधवार को खराब चापाकल की मरम्मत कराई गई। पंचायत के इमामबाड़ा के समीप करीब चार माह से खराब पड़े चापाकल की मरम्मत की गई है। मुस्लिम मुहल्ला, बेसिक स्कूल, मुख्य चौक के ग्रामीण इस चापाकल से लाभान्वित होगें। जिससे करीब 25 परिवार के लगभग दो सौ से ज्यादा लोग लाभान्वित होगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...