मैनपुरी, नवम्बर 28 -- भोगांव। जवाहर नवोदय विद्यालय जाने वाले मार्ग की खराब स्थिति की खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने मार्ग की मरम्मत कार्य शुरू करवा दी है। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए हिन्दुस्तान को धन्यवाद दिया है। भोगांव-मैनपुरी मार्ग पर विद्युत खंड उपकेंद्र के पास से लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क जो जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम मान्धाता, नगला दिन्ना और अन्य आधा दर्जन से अधिक गांवों से होकर गुजरती है, की हालत बहुत खराब थी। गहरे गड्ढों के कारण वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। बरसात के मौसम में कई लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके थे। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को 24 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर सड़क की...