भभुआ, अक्टूबर 6 -- पुलिया की सफाई नहीं होने से कई प्रतिष्ठानों, घरों व पथ में है जलजमाव सीओ जेसीबी की मदद से स्थल पर खड़ा होकर करा रहे पुलिया की सफाई (हिन्दुस्तान असर) चांद, एक संवाददाता। जब बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ा, तब कचरा से जाम पड़ी चांद चौक की पुलिया को अंचलाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता व पंचायत के मुखिया चन्द्र भूषण राम ने सोमवार को जेसीबी लगाकर सफाई करवाया। आपके अपने अखबर हिन्दुस्तान ने सोमवार के अंक में 'पानी से घिरा प्रखंड मुख्यालय शीर्षक से फोटो के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद अंचल प्रशासन जागा। इसके पहले यहां के ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगाते-लगाते थक चुके थे। तत्कालीन एसडीओ विजय कुमार के निर्देश पर भी इस पुलिया की सफाई नहीं कराई गई थी। सफाई कार्य में चांद थाने की पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुन्नू प्रसाद सिंह, अमित सिंह, राजेश साह, ...