सिमडेगा, सितम्बर 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देश पर सीओ कमलेश उरांव सोमवार को कोनमेंजरा धांगरटोली गांव पहुंच दिलीप सोरेंग से मुलाकात की। साथ ही ढांढस बंधाते हुए प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग करने का भरोसा जताया। सीओ ने मृतकों के परिजन को तत्काल आर्थिक सहयोग के रुप में दस हजार रुपए दिया। साथ ही आपदा राशि का भुगतान करने के लिए सारा कागजात तैयार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए भेज दिया। गौरतलब है कि शनिवार को गांव में मीना देवी और दो वर्षीय पुत्र निलेश सोरेंग की कुंए में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद सोमवार को हिन्दुस्तान अखबार के अंक में एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी, रो पड़े ग्रामीण शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। साथ ही खबर के माध्यम से दो की मौत के बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव नहीं पहुंचने एवं ...