बांका, जुलाई 5 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि आपके लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में गुरुवार को साहबगंज बाजार में सड़क में गढ्ढों को लेकर बेलहर : कांवरियों को होगी परेशानी शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर का जोरदार असर हुआ है। पथ निर्माण विभाग द्वारा रातों रात मीटरियल गिराकर गढ्ढे भर दिए गए हैं। जिससे यात्रियों और वाहन वालों को काफी राहत मिली है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है की जिस तरह से सिर्फ मैटेरियल गिराकर समतल कर छोड़ दिया जाता है उसकी आयु बारिश में मात्र एक सप्ताह होती है इसके बाद पुनः मैटेरियल बारिश में है कर पुनः गढ्ढे बन जाते हैं। लोगों का कहना है की सड़क का रोलिंग और पिचिंग करने के बाद या पक्की करण करने के बाद ही स्थाई निदान हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...