लखीमपुरखीरी, फरवरी 25 -- पसगवां ब्लॉक में चपरतला गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति नहीं होने से स्कूल में ताला बंदी और ग्रामीणों ने प्रदर्शन की खबर 'हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी। आखिरकार जिम्मेदारों ने शिक्षक की जगह अनुदेशक की तैनाती कर स्कूल का ताला खोलने का प्रयास किया है। पसगवां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चपरतला में करीब 67 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। शिक्षक की तैनाती न होने के चलते स्कूल में करीब 25 दिन से ताला लटक रहा है। ग्राम प्रधान सरवन यादव ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिक्षक तैनाती की मांग की लेकिन जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिक्षक की तैनाती न होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित थी साथ ही उनको वार्षिक परीक्षाओं और आगे की पढ़ाई की चिंता सताने लगी थी। हिन्दुस्तान ने इस...