मेरठ, मई 18 -- आपके अपने प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने बिजली उपभोक्ताओं की बिल संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो बिजली अफसर हरकत में आए। हिन्दुस्तान से उपभोक्ताओं के बारे में बिजली अफसरों ने जानकारी ली। एक उपभोक्ता का बिजली बिल बनाकर उपलब्ध करा दिया। दूसरे उपभोक्ता का मीटर बदलकर समस्या का समाधान होगा। एल ब्लाक निवासी प्रवीन रस्तोगी ने बताया उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराने और हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का असर यह हुआ अब उनके कनेक्शन पर लगे मीटर को बदलने की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है। बिजली कर्मियों ने बताया कि मीटर बैक हो रहा है। अब नया मीटर लगाकर समाधान होगा। वहीं, एल ब्लाक शास्त्रीनगर निवासी तपन गोयल ने रविवार को हिन्दुस्तान को बताया सोलर पैनल वेंडर ने प्रयास कर शनिवार को बिल बनवाने का प्रयास किए। हिन्दुस्तान में खबर ...