भभुआ, अप्रैल 29 -- मरम्मत के अभाव में बंद थे प्रखंड कार्यालय परिसर के सभी चार चापाकल सीओ ने खबर पर संज्ञान लेकर पीएचईडी को मरम्मत कराने का दिया निर्देश (हिन्दुस्तान असर) चांद, एक संवाददाता। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के 'बोले भभुआ कॉलम में खबर प्रकाशित होते ही चांद प्रखंड कार्यालय में बंद पड़े सभी चार चापाकलों की मरम्मत शुरू करा दी गई। 29 जनवरी को 'जार व बोत्तल का पानी पीकर प्यास बुझा रहे अफसर व कर्मी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद अंचलाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने इसपर संज्ञान लिया और पीएचईडी के कनीय अभियंता को तत्काल बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत कराने का सख्त निर्देश दिया। इसके बाद मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर के आरटीपीएस काउंटर, बीआरसी भवन, अंचल कार्यालय, हाट-बाजार ...