मुरादाबाद, दिसम्बर 23 -- मुरादाबाद। आपके प्रिय 'हिंदुस्तान' अखबार में खबर प्रकाशित होते ही जलकल विभाग सक्रिय हो गया। तत्काल टीम भेज कर मानसरोवर कॉलोनी में फटी पानी की पाइपलाइन को दुरुस्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद ही लोगों के घरों में पानी पहुंच सका। स्थानी लोगों जेपी यादव, विवेक कुमार, नवीन, मुन्नी देवी ने 'हिंदुस्तान' अखबार के प्रयास को जमकर सराहा। कहा कि अखबार के प्रयास के जरिए ही पानी की फटी पाइपलाइन को ठीक करने की कार्रवाई की जा सकी। क्षेत्रीय पार्षद सुधीर सेठ ने बताया कि पाइपलाइन ठीक कर दी गई है। लोगों के घरों में पानी पहुंचना शुरू हो गया है। पानी की पाइपलाइन फटने से करीब 3000 की आबादी प्रभावित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...