बहराइच, मई 2 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के दरगाह रेलवे क्रासिंग पर उभरे रेलवे ट्रैक के पास मिट्टी पटाई कर समतल कर दिया गया है। अब वाहन क्रासिंग से होकर सरपट आवागमन करने लगे हैं। हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित होने के दो घंटे के अंदर रेलवे के अधिकारियों ने संज्ञान लेकर हादसे वाली जगह को दुरुस्त करा दिया है। मोहल्ले के लोगों ने इसके लिए हिंदुस्तान अखबार की सराहना किया। कहा कि दो माह से गंभीर समस्या को लेकर वे लोग रेलवे विभाग का चक्कर काट रहे थे। बहराइच-नानपारा रेल प्रखंड पर अमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है। नई रेल पटरियां बिछाई जा रही हैं। दरगाह रेलवे क्रासिंग से होकर निकला ट्रैक का एक बड़ा हिस्सा दो माह पहले धंस गया है, जिससे दूसरा हिस्सा उभर आया है। इससे आवागमन करने वाले ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन व भारी वाहन पटरियों में फंसकर पलट जा रहे थे। हर र...