रामपुर, अप्रैल 12 -- हिन्दुस्तान के बोले रामपुर का असर हुआ और पनवड़िया मोहल्ले में साफ-सफाई कराई गई। पालिका ने एक जेसीबी को भेजकर रोड के किनारे यहां वहां पर बिखरा कूड़ा एकत्रित करवाकर जगह को साफ करा दिया। वार्डों में नाले व नालियों की भी साफ-सफाई कराई गई है। बरेली रोड स्थित पनवड़िया मोहल्ले में गंदगी को लेकर समस्या थी। यहां सड़कों पर कूड़ा-करकट बिखरा रहता था और गलियों का गंदा पानी सड़कों पर आकर बह रहा था। इससे लोग काफी परेशान थे। उनको दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा था और निकास भी बंद हो रहा था। बोले रामपुर में हिन्दुस्तान ने लोगों की इस समस्या को शुक्रवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसका नतीजा ये हुआ कि पालिका प्रशासन के कानों पर जूं रेगी और उन्होंने तुरंत एक टीम को पनवड़िया की तरफ भेज दिया। यहां टीम ने वार्ड की स्थिति को देखा, ...