बिजनौर, अगस्त 28 -- चांदपुर। हिन्दुस्तान समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरक़त में आ गया। नगर पालिका के वार्ड 23 में गंदे पानी से नाले अटे थे और साफ-सफाई नही होने से मोहल्लेवासी परेशान थे। मोहल्लेवासियो की समस्या को लेकर हिन्दुस्तान समाचार पत्र में खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने जाकर साफ सफाई की। हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने 27 अगस्त के अंक में पृष्ठ नम्बर 6 पर बोले बिजनौर के पृष्ठ पर शीर्षक टूटी गलियां और सड़क पर भरा पानी बना रहा पहचान की खबर को प्रकाशित किया था। मोहल्लेवासियो ने बताया था की बाईपास पर नालों में उफान,सड़के जलमग्न,सफाई व्यवस्था ठप सहित कई समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशित होते ही नगर पालिका में सफाई निरीक्षक नीरज कुमार सफाई कर्मचारियों को ...