मुंगेर, मई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । हीट वेव से बचाव को ले नगर निगम द्वारा मंगलवार से बाजार की मुख्य सड़कों पर वाटर ्प्रिरंकलर मशीन से पानी का छिड़काव आरंभ कराते हुए 3 स्थानों पर पंडाल बनाया गया है। पंडाल में बैठने के लिए कुर्सी टेबुल का प्रबंध करते हुए पंखा लगाया गया है। शीतल पेयजल का प्रबंध भी किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आवश्यक दवा के साथ मेडिकल टीम की तैनाती कराई गई है। शहर में 12 स्थानों पर लगे वाटर चिलर मशीन को दुरूस्त कराते हुए मुंगेर रेलवे स्टेशन और कोर्ट परिसर में 02 नया वाटर चिलर मशीन लगाया गया है। बता दें कि बेतहाशा गर्मी के बीच नगर निगम द्वारा बचाव हेतु किसी तरह का प्रयास नहीं किए जाने पर हिन्दुस्तान ने 13 मई के अंक में "हीटवेव से बचाव के लिए न पानी का छिड़काव, न प्याऊ का प्रबंध" शीर्षक से प्रमुखता से स...