मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मॉडल अस्पताल में मोबाइल के कमजोर नेटवर्क के कारण ओपीडी में जहां मरीजों का रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है। वही भाव्या ऐप से इलाज में भी चिकित्सक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्तान अखबार ने 12 जून के अंक में परेशानी: आभा ऐप की सुविधा बनी अब मरीजों के लिए दुविधा शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। अखबार में प्रकाशित समाचार और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात डाटा आपरेटर व मरीजों की समस्या पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधक ने बीएसएनएल, एयरटेल व जियो कंपनी को पत्राचार कर मोबाइल टावर लगाने का अनुरोध किया था। अस्पताल प्रबंधक के अनुरोध पर एयरटेल मोबाइल कम्पनी ने मोबाइल टावर लगाने पर सहमति प्रदान कर दी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने एयरटेल मोबाइल टावर कम्पनी को एनओसी भी दे दिया। एयरटेल...