मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । महालया पर गंगा स्नान केलिए गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ और स्नान के दौरान डूबने जैसी दुर्घटना को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम की ओर से तीन प्रमुख गंगा घाटों की बैरिकेडिंग करा दी गई। हिन्दुस्तान अखबार में 19 सितम्बर को महालया पर गंगा स्नान करने जुटते हैं लाखों श्रद्धालु शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित खबर पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने त्वरित संज्ञान लिया। शुक्रवार की सुबह नगर आयुक्त अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ कष्टहरणी, बबुआ और सोझी घाट का अवलोकन किया। तीनों घाट पर उफनाई गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए नगर आयुक्त ने गंगा किनारे पानी के अंदर 2 फीट तक बांस की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार शाम तक सोझी घाट और बबुआ घाट में बांस की बेरिकेडिंग करा लिया गया ...