मुंगेर, जून 17 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में ओपीडी स्थित दवा काउंटर से शनिवार को 65 वर्षीय मरीज अमीर साह को पेट दर्द के लिए डाक्टर द्वारा लिखी गई दवा मेफेनामिक एसिड 500 एमजी दवा की जगह डायबिटीज की दवा मेटफारमिन हाइड्रोक्लोराइड सस्टेन 500 एमजी दे दिया गया था। दवा काउंटर के कर्मियों की लापरवाही को उजागर करते हुए हिन्दुस्तान अखबार ने 15 जून के अंक में 'दवा काउंटर पर मरीजों संग बरती जा रही है लापरवाही' शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था। लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल उपाधीक्षक सह सिविल सर्जन ने दवा वितरण केन्द्र के प्रभारी सह फार्मासिस्ट रविन्द्र नाथ को स्पष्टीकरण किया गया है। उपाधीक्षक द्वारा किए गए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि आपके द्वारा किया गया कार्य घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारी प्रकृति को दर्शाता है। आ...