मुंगेर, अप्रैल 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के सीताकुंड डीह गांव के लोगों के लिए खुशी की बात है। जिस मुद्दे को हिन्दुस्तान ने बार-बार प्रमुखता उठाया था, असका असर देखने को मिल रहा है। प्रमुखता से छपी खबर का असर बाढ़ नियंत्रण विभाग पर हुआ और महज डेढ़ महीने में ही सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर कटाव निरोधी कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया। बाढ़ नियंत्रण विभाग, भागलपुर की ओर से कटाव रोकने को लेकर 4 करोड़ 50 लाख की राशि से कटावरोधी कार्य चलाया जा रहा है। इससे लगभग 450 मीटर में कटाव रोधी कार्य किया जायेगा। ----- कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर: सीताकुंड डीह गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गयी है। कुछ दिनों पहले कार्य शुरू करने के लिये विधि व...