रुद्रपुर, जून 26 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा के गांव बरा निवास गर्भवती रमा देवी पत्नी राकेश को सीएसी किच्छा और जिला अस्पताल रुद्रपुर से रेफर करने के मामले में डीएम ने बुधवार को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम किच्छा को जांच अधिकारी बनाया गया है। इन दोनों अस्पतालों से प्रसूता को यह कहकर रेफर किया गया था कि उन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है। जबकि एसटीएच में उसकी नॉर्मल डिलीवरी हो गई। अखबारों में खबरें प्रकाशित होने के बाद डीएम ने मामले का संज्ञान लिया था। बता दें हल्द्वानी से नवजात को घर ले जाते समय हल्द्वानी में हुए हादसे में हादसे में नवजात समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। बीते रविवार को ग्राम बरा की गर्भवती महिला रमा देवी प्रसव के लिए किच्छा सीएचसी आई थी। आरोप है कि यहां महिला चिकित्सक ने उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पर...